19 June 2024

छात्र का जवाब सुन मास्टरजी को लगा झटका, पढ़िए वायरल चुटकुले

मास्टर जी-'संगठन में ही शक्ति है' का एक अच्छा सा उदाहरण दो.
छात्र-जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता.
मास्टर जी बेहोश!

बाप- इतने कम मार्क्स…दो थप्पड़ मारने चाहिए…
बेटा- हां पापा जल्दी चलो मैंने उस मास्टर का घर भी देख रखा हैं…

मास्टरजी- राजू इस मुहावरे का अर्थ बताओ 'सांप की दुम पर पैर रखना'
राजू- 'पत्नी को मायके जाने से रोकना'

भिखारी- 5 रुपए का सवाल है बाबा !
चंटू- पूछो, शायद मुझे आता हो.
भिखारी: बेहोश …सोनू  Rocks...

बहू अपने ससुर से- बाबू जी इलायची खत्म हो गई है, आप आते हुए ले आएंगे?
ससुर- बेटा इलायची तुम्हारी सास का नाम है, हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता 
बहू- जी ठीक है मैं आगे से ध्यान रखूंगी… 
अगली बार… 
बहू- पिता जी मां जी खत्म हो गई हैं, बाज़ार से लेते आना!

एक कंजूस आदमी ने शेख को खून देकर उसकी जान बचाई, शेख ने खुश हो उसे मर्सिडीज कार गिफ्ट की. शेख को फिर खून की जरूरत पड़ी, आदमी ने फिर खून दिया. इस बार शेख ने सिर्फ लड्डू दिए.  कंजूस- सिर्फ लड्डू शेख-अब मेरे अंदर भी तुम्हारा खून दौड़ रहा है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.