21 March 2025

अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरे दिखाए तो क्या करें... पढ़िए Viral जोक्स

अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरे दिखाए, तो बस एक तरीका आजमाना है, वह अपने आप उठ जाएगा,  उसके कान में जाकर धीरे से कह दो तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.

टीचर- 'संगठन में ही शक्ति है' का एक अच्छा सा उदाहरण दो?
छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता.
मास्टर जी बेहोश.

घर वाले मुझे सुबह-सुबह ऐसे उठाते हैं, जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया है. और मैं ही आखिरी सैनिक बचा हूं.

मैं जिसकी वजह से सिगरेट पीने लगा हूं, वो किसी ओर की वजह से आचार खा रही है.

शिक्षक- मेरे पापा काम पर गए हैं, इसका future tense बताओ ? छात्र- वो कल भी जायेंगे, किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक के दिखाए

टीचर- बच्चों क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो?
छात्र- हां
टीचर- कैसे?
छात्र- अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.