11 July 2025

प्रेमिका ने पूछा- क्या तुम मुझसे प्यार करते ह? मिला ये जवाब, लोटपोट हो जाएंगे आप !

प्रेमिका- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?  प्रेमी- हां. गर्लफ्रेंड- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है.  प्रेमिका- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते !!!

सास- तुम रसोई में क्या बना लेती हो? बहू- मां जी, रसोई में बीमार होने का बहाना बना लेती हूं सास- अरी विलायती चुड़ैल रसोई में कुछ आता है या नहीं? बहू- मां जी मुझे रसोई में आलस आता है नींद आती है और चक्कर तो हद से ज्यादा आता है...!

भूगोल की टीचर ने टीटू से पूछा...
टीचर- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?
टीटू- घर से स्कूल के लिए मेकअप करके निकलती है, और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है. 
टीटू को पड़े जोर के थप्पड़...

एक आदमी भागता हुआ पुलिस के पास पहुंचा, और बोला -
मेरे दोस्त के साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया...
पुलिस - क्या हुआ तुम्हारे दोस्त के साथ?
आदमी - वो मेरी बीवी के साथ भाग गया...

मास्टरजी- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ. छात्र- मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे, मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे. मास्टर जी बेहोश!

बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से? गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने. बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया? गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी...!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.