13 August 2024

I Love You का आविष्कार कहां हुआ? बच्चे का जवाब सुनकर ठहाके लगाएंगे आप

टीचर- बच्चों आई लव यू का आविष्कार किस देश में हुआ?  चिंटू (स्टूडेंट)- चीन में.  टीचर- वह कैसे?  स्टूडेंट- मैम, इसमें चीनी गुण हैं, न कोई गारंटी, न कोई वारंटी.  चले तो जिदंगी भर, न चले तो घंटे भर!

मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.
छात्र- मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे.
मास्टर जी बेहोश!

गर्लफ्रेंड- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?  बॉयफ्रेंड- हां  गर्लफ्रेंड लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है.  बॉयफ्रेंड- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते.

कर्मचारी- सर बहुत बारिश हो रही है, आंधी आ रही है, लग रहा है आज तूफान आएगा, क्या आज छुट्टी ले सकता हूं?
बॉस- खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी है...मुझसे या पत्नी से?
कर्मचारी- ठीक है सर... मैं आ रहा हूं...

जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो
उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है.
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.

बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से?
गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने.
बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया?
गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.