25 October 2024

डेट पर गर्लफ्रेंड ने क्यों मंगवाई एंबुलेंस, वजह जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया
चिंटू- बोलो, क्या मंगाऊं?
गर्लफ्रेंड- मेरे लिए तो पिज्जा और अपने लिए एंबुलेंस
चिंटू- एंबुलेंस क्यों
गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी पत्नी खड़ी है.....

मरीज- डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है?
डॉक्टर- ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है या नहीं...

लड़के ने लड़की को प्रपोज किया
तो लड़की ने लड़के को खूब पीटा
चप्पल से पीटा, लाठी से पीटा, यहां तक की घसीट-घसीट कर पीटा
लड़का उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला
तो फिर क्या मैं इंकार समझूं...

पहला दोस्त- क्या कर रहे हो भाई?
दूसरा दोस्त- खा रहा हूं भाई
पहला दोस्त- अकेले-अकेले
दूसरा दोस्त- अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले.....

साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मारकर ला सकते हो?
जीजा- नो साली जी, कुछ और बताओ मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं
जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?

मास्टर जी - बताओ कौन सी ऐसी चीज है जो खींचने से छोटी होती है?
सोनू- सर बीड़ी.
मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद...तू निकल मेरी क्लास से बाहर.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.