प्रेमी जोड़े को पार्क में देख बुजुर्ग ने कही ऐसी बात, मजे लें आप!
एक लड़का पार्क में पेड़ के पीछे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खड़ा था,
एक बुजुर्ग आदमी पास से गुजरा और बोला- बेटे क्या यह हमारी संस्कृति है?
लड़का- नही अंकल, यह तो मल्होत्रा अंकल की टीना है,
आप दूसरे पेड़ के पीछे चेक कीजिए शायद वहां हो!
टीचर- तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
बच्चा- मम्मी-पापा लड़ रहे थे.
टीचर- वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
बच्चा- मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था!!
टिंकू (होशियारी झाड़ते हुए) - लोहा लोहे को काटता है.... हीरा हीरे को काटता है... तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया. अब अस्पताल में चल रहा है इलाज..!
लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे?
लड़का- शाहजहां जैसा.
लड़की- तो ताजमहल बनवाओ.
लड़का- जमीन खरीद ली है.
बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा हूं...!
पड़ोसी- यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है.
इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है?
सोनू- वो क्या है ना कि मेरी बीवी रोज मुझे जूतों से मारती है,
लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं.
बस ऐसे ही हंसी-खुशी जिंदगी गुजर रही है.
पड़ोसी बेहोश...!
रमेश सपरिवार लड़की देखने पहुंचा.
उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी.
लड़की वालों ने कहा, 'सीमा की आवाज कोयल जैसी है,
चाल हिरणी जैसी और स्वभाव से तो गाय है.'
रमेश ने कहा, 'जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.