29 May 2024

Desi Jokes: जब डॉक्टर ने पूछा- शरीब पीते हो? मरीज ने दिया ये मुंहतोड़ जवाब!

डॉक्टर - कहिए कैसे आना हुआ.
मरिज- डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है.
डॉक्टर- शराब पीते हो?
राजू- हां- हां बिल्कुल, पर छोटा पैक ही बनाना.

शिक्षक– 'मेरे पापा काम पर गए हैं', इसका future tense बताओ. छात्र– वो कल भी जाएंगे, किसी की हिम्मत हो तो रोक कर दिखाए.

सोनू- तू आज परेशान दिख रहा है.
गोलू- हां यार, मैं जो भी काम करता हूं, मेरी पत्नी बीच में आ जाती है.
सोनू- तू एक बार ट्रक चलाकर देख, शायद तेरी किस्मत साथ दे दे!

टीचर- बच्चों बताओ अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
चिंटू- चुपचाप खुजाकर सो जाना चाहिए.
क्योंकि आप रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे.

राजू जब भी कपड़े धोने लगता, तब बारिश हो जाती
एक दिन धूप निकल आई तो राजू भागा-भागा सर्फ लेने गया,
लेकिन रास्ते में ही बादल गरजने लगे.
राजू आसमान को देखकर बोला- मैं तो नमकीन लेने जा रहा था!

पिता - पेपर कैसा गया?
बेटा- पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया!
पिता- और सवाल दो?
बेटा- बस सिर्फ वो ही गलत हो गया...
पिता ने अपना सिर पीट लिया

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.