29 November 2023

मक्खी-मच्छर की हुई शादी, अगले दिन रोने लगी मक्खी, वजह जान हंसेंगे आप

एक मक्खी की शादी एक मच्छर से हो गई. अगले दिन मक्खी बहुत रोई मक्खी की बहन ने पूछा क्या हुआ... मक्खी बोली- मैंने रात को गुड नाइट चला दिया, तेरा जीजा मर गया...

हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए..
ताकि उसको पता चल सके कि प्यार क्यों नहीं करना चाहिए...

सोनू ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया. बॉस ने गुस्सा करते हुये बोला- अपनी औकात देखी हैं, जितनी तुझे सैलेरी मिलती हैं, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आएगा. सोनू बोला- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी पॉटी करती हैं, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो.

पति के जन्मदिन पर पत्नी- क्या गिफ्ट दूं?
पति- तुम मुझे इज्जत दो, कहना मानों यही काफी है.
पत्नी- तुम्हें भी फिर यही देना चाहिए. मैं तो गिफ्ट ही दूंगी.

सोनू पत्नी से- सुनती हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे, तो मैं तुमको तलाक दे दूंगा.
पत्नी- हे भगवान, मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रही थी.

पत्नी ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया.
ऑपरेटर- आपको क्या समस्या है?
पत्नी- मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई है.
ऑपरेटर- और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं?
पत्नी- नहीं, एंबुलेंस तो मेरे पति के लिए है, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था.
ऑपरेटर चुप...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.