23 June 2025

संगीत के शिक्षक-ताल के विषय में अधिक जानते हो, मिला ये जवाब..

संगीत के गुरु ने अपने एक शिष्य से पूछा - तुम किस ताल के विषय में अधिक जानते हो ? शिष्य ने तुरन्त उत्तर दिया - हड़ताल के विषय में...!!

ग्राहक- तुम तो कह रहे थे कि यह कमीज, बिल्कुल ऊनी है. पर इसके अन्दर टिकट पर तो 'सूती माल' छपा हुआ है ?
दुकानदार- यह टिकट तो कीड़ों को धोखा देने के लिये लगाया है...!!!

नया अध्यापक था, नये ही सब विद्यार्थी और अर्थशास्त्र का घंटा. मांग और पूर्ति के नियम समझाते हुये अध्यापक ने कहा- कोई उदाहरण दो जहां मांग की अपेक्षा पूर्ति अधिक हो.
एक विद्यार्थी सहज भाव से बोला- परेशानी...!

बेटा- मां एक रुपया दे दो.
मां- क्यों !
बेटा- स्कूल में लेट गया था, इसलिये अध्यापक ने रुपये का दण्ड लगाया है.
मां- तुम स्कूल में पढ़ने जाते हो या लेटने ?

मरीज- डॉक्टर साहब, आप दूसरों को तो धूम्रपान छोड़ने के लिये कहते हैं और आप पीते हैं ? डॉक्टर- मैं अपने आप न पीऊं तो इसकी हानियों को कैसे जानूंगा!!

बेटा- ठीक है मां ! आज मैं दलिया खा लेता हूं, यह सोच कर कि दलिया, खाकर जरा हट्टा- कट्टा हो जाऊं ! फिर देखता हूं किस माई की लाल की ताकत है जो मुझे दलिया जैसी घटिया चीज खिला सकें...!!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.