मॉर्निंग वॉक ना करने का टीटू ने लगाया ऐसा बहाना, जानकर हंस पड़ेंगे आप
टीटू (अपने दोस्त से)- मैं सुबह जल्दी उठकर कभी घूमने नहीं जाता, क्योंकि जब धरती स्वयं घूम रही है तो फिर मैं क्यों कष्ट करूं..?
टीचर टिल्लू से- ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है?
टिल्लू- अगर बेहोश नहीं किया और मरीज ऑपरेशन करना सीख गया, तो डॉक्टरों को कौन पूछेगा...
जवाब सुनकर टीचर बेहोश!
भोलू 100 नंबर पर फोन करके बोला- मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है.
इंस्पेक्टर - कौन दे रहा है?
भोलू- बिजली वाले। कहते हैं, बिल नहीं भरा तो काट देंगे
टीचर टिल्लू से- ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है?टिल्लू- अगर बेहोश नहीं किया और मरीज ऑपरेशन करना सीख गया, तो डॉक्टरों को कौन पूछेगा।जवाब सुनकर टीचर बेहोश..!
टीचर- चलो बताओ... 4 और 4 कितने होते हैं?टोलू- 10 होते हैं.टीचर- 8 होते हैं... नालायकटोलू- हम दिलदार घर से हैं.... 2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं!
डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर- बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.