26 May 2025

गप्पू ने दिया ऐसा जवाब, मम्मी की हुई बोलती बंद... पढ़िए मजेदार Jokes

मम्मी- चिंटू, तुम बहुत शरारती हो. बंदर जैसी हरकत करते-करते देखने में भी बंदर जैसे लगने लगे हो.
गप्पू- लेकिन मम्मी, पड़ोस वाली आंटी तो कहती हैं कि तुम बिलकुल अपने पापा की तरह दिखते हो!

दुकानदार- मैडम आप दुकान पर आती हैं, गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं ?
मैडम- हमेशा लेती हूं पर आप ध्यान नहीं देते...

पिता गुस्से में- अरे क्या जरूरत है उसे सूली पर लटकाने की. मोबाइल छीन लो उसकी, खुद अधमरा हो जाएगा...!

मिंटू को आज एक लड़की का मैसेज आया- पोस्ट करने के सिवाये कुछ और भी आता है क्या? मिंटू- हां जी, हाथ छोडकर साईकल चला लेती हूं!!

मास्टर जी- चिंटू, आज तुमने कौन-सा अच्छा काम किया है? चिंटू- एक आदमी की बस छूट गई थी, वो उसके पीछे भाग रहा था. मास्टर जी- तो क्या हुआ. चिंटू- तो मैंने उनके पीछे अपना कुत्ता छोड़ दिया और कुत्ते के डर से वह तेज दौड़कर बस में चढ़ गए !

पत्नी ने कालू शराबी को फोन किया. कालू शराबी- जल्दी बोलो, अभी मैं बहुत व्यस्त हूं. बीवी- एक good और एक bad news है. कालू शराबी- सिर्फ अच्छी खबर सुना दो, बुरी खबर सुनने का मेरे पास समय नहीं है. बीवी-ठीक है. आज मैं अपनी न्यू कार से शॉपिंग करने गई थी good news यह है, कि हमारी नई कार के एयरबैग बिल्कुल सही से काम करते हैं..!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.