22 feb 2024

वकील-इसमें पति को मारने वाली क्या बात थी? पत्नी का जवाब जानकर आएगी हंसी 

चिंटू और पिंटू सवाल-जवाब कर रहे थे... चिंटू- यार, ये डॉक्टर ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों करते हैं? पिंटू: सिंपल है भाई, अगर मरीज ऑपरेशन करना सीख गया तो डॉक्टरों की वाट लग जाएगी...

वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द? महिला- मेरा चश्मा कहां है संगीता? वकील- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी? महिला- मेरा नाम रंजना है. महिला के इस बयान के बाद पूरा कोर्ट खामोश हो गया...

टीचर- तुमने कभी कोई अच्छा काम किया है?  भोलू - जी सर, बिल्कुल. मास्टर- कौन सा?  भोलू- एक बार मेरा दोस्त आराम से घर जा रहा था,  मैंने उनके पीछे कुत्ता दौड़ा दिया, वह जल्दी घर पहुंच गया...

पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई. कहा- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है  पत्नी- कौन सा फायदा?  पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई...

टीचर- Date और तारीख में क्या अंतर है ? पूरी Class चुप. गप्पू- सर, Date में Girlfriend के साथ जाते हैैं और तारीख में वकील के साथ...