11 June 2024

चिंटू ने बताया, जुआ कैसे खेलें, पढ़ें धमाकेदार जोक्स

मां- लाली! लैंप जला दो.
कुछ देर बाद भी जब लाली ने लैंप नहीं जलाया, तो मां ने फिर से पूछा-लैंप कहां है?
लाली- लैंप को चूल्हे में जला दिया.

राजू-संडे को काम करने वालों को स्वर्ग नहीं मिलता.
दोस्त-पुलिस भी तो संडे को काम करते हैं.
वो स्वर्ग नहीं जाते?
राजू-नहीं, वहां पुलिस की जरूरत नहीं होती.

शर्मा अंकल भोलू से-तुम्हारे बाल बहुत सुन्दर हैं. ये मम्मी जैसे हैं या पापा?
भोलू- पापा से.
शर्मा अंकल-वो कैसे?
भोलू- क्योंकि, उनके सारे बाल गायब हैं.

गप्पू एक शादी में गया, वहां पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमाया.
गप्पू ने यह देखकर पापा से पूछा- दूल्हा और दुल्हन हाथ क्यों मिला रहे हैं?
पापा-बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं?

पापा-यूं ही चिंटू को समझा रहे थे कि जुआ खेलना बुरा होता है.
इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे और परसो जीतोगे, तो उसके अगले दिन हार जाओगे.
बड़े ध्यान से सुनने के बाद चिंटू ने कहा-
ठीक है पापा, मैं समझ गया कि जुआ एक दिन छोड़कर खेलना चाहिए.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.