21 May 2024

गुस्सा पी जाने वाले लोगों को क्या कहते हैं? जानकर खूब हंसेंगे आप

मोनू अपने दोस्त को समझा रहा था कि जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं.
जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते हैं.
और जो गुस्सा पीते हैं, उन्हें 'पतिदेव' कहते हैं.

डाकू- हम लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं.
बिल्लू- कोई बात नहीं, आपलोग शरीफ आदमी लगते हो, आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना.

दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
टोलू- कुछ लड़कियां काफी समझदार होती हैं,
मोलू- हां...वे लड़कों के फ्लर्ट करने पर गालियां नहीं देती, सीधे “भैया” बोलती हैं.

पापा- बेटी, बड़ी होकर क्या करोगी?
बेटी- शादी...
पापा- नहीं बेटी... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते.

गटरू- पापा मुझे DJ खरीदकर दो.
पापा- नहीं दूंगा... तू DJ बजाकर लोगों को तंग करेगा.
गटरू- नहीं पापा, मैं किसी को तंग नही करूंगा, जब सब सो जाएंगे मैं तभी बजाया करूंगा.
पापा गटरू को गुस्से से घूरते हुए.

टीचर- कल मैं सूरज पर लेक्चर दूंगी, कोई भी क्लास मिस नहीं करेगा.
टिंकू- लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा टीचर.
टीचर- क्यों?
टिंकू- मेरी मम्मी इतनी दूर जाने नहीं देंगी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.