By Aajtak.in

27 June 2023

Jokes In Hindi

जब कुएं में गिरी बीवी, डॉक्टर को पति ने ऐसे बताया हाल

पति- परसों मेरी बीवी कुंए में गिर गई,  बहुत चोट लगी, बहुत चिल्ला रही थी. डॉक्टर- अब तबीयत कैसी है? पति- अब ठीक है, कल से कुंए से आवाज नहीं आई.

सोनू -मोनू परीक्षा पर चर्चा कर रहे थे, अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो,  गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है... इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.

टिल्लू ने पिल्लू को थप्पड़ मार दिया... पिल्लू- ये तूने मजाक में मारा या सच में मारा? पिल्लू- सच में मारा. टिल्लू तो ठीक है, मुझे मजाक बिल्कुल भी पसंद नहीं है.

भूगोल की खूबसूरत टीचर ने टीटू से पूछा... टीचर- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है? टीटू- घर से स्कूल के लिए मेकअप करके निकलती है, और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है.  टीटू को पड़े जोर के थप्पड़.

दोस्त- पूजा कहां हो तुम? पूजा- होटल में हूं, बहुत तेज भूख लग रही थी इसलिए यहां खाना खा रही हूं, तुम कहां हो? दोस्त- लंगर में...  तुम्हारे पीछे लाइन में खड़ी हूं, खीर मेरे लिए भी ले लेना.