जूते कहां मिलेंगे?महिला का जवाब सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी
एक आदमी ने मुझसे पूछा- मैडम जूते कहां मिलेंगे?
मैंने कहा....हर जगह मिल सकते हैं. बस आप में वो गुण होने चाहिए..
टीचर- दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है?
बच्चा- सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये
तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी इसे कहते है- “दुर्दशा”
और इतनी आग लगने पर भी आप जिन्दा बच गए तो
ये होगा हमारा “दुर्भाग्य”.
शराबी दरवाजे पे दस्तक देता है? उसकी बीवी दरवाजा खोलती है.
शराबी-कौन हैं आप? बीवी- मुझे भूल गए.
शराब - नशा हर गम को भुला देता है बहन.
टीचर- तुम किस लिए कॉलेज आते हो.
छात्र- विद्या के लिए सर.
टीचर- तो आज तुम सो क्यों रहे हो.
छात्र- आज विद्या नहीं आई है सर.