By Aajtak.in

24June 2023

Jokes In Hindi

मैं इस कदर तन्हा हूं कि...चोलू की बात सुनकर छूट जाएगी हंसी

चोलू- इस कदर तन्हा हूं कि अगर मैं पहाड़ पर जाकर भी आई लव यू चिल्लाता हूं तो. I have a boyfriend आवाज लौटकर आती है.

आज-कल के साबुन देखकर पता ही नहीं चलता कि नहाने के लिए है या खाने के लिए..  मलाई..दूध..केसर..युक्त.

बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है- मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया. सास- कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्‍‌नी में होता रहता है. बहू- वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है.

एक आदमी किसी कॉलेज के Toilet में गया, अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो दीवार पर लिखा हुआ देखा. इतना ज़ोर अगर पढ़ाई में लगाता तो, तू आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता.

शुक्र है डाक्टर ये नहीं कहते कि भाई छुट्टा नहीं है. कुछ दवाइयां और लिख दूं. या एक ऑपरेशन और कर दूं.