By Aajtak.in

27 June 2023

Jokes In Hindi

जब अंग्रेज ने  बोला- शराब में थोड़ा पानी तो मिला ले,  भारतीय ने दिया बड़ा मजेदार जवाब

शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन बोला- पानी तो मिला लो. शराबी- हम इंडियन हैं इतना पानी तो दारू देख के ही मुंह में आ जाता है.

पुलिस (शराबी से)- रात के 1 बजे तुम कहां जा रहे हो? शराबी (पुलिस से)- मैं शराब पीने के दुष्परिणाम पर भाषण सुनने जा रहा हूं. . पुलिस (शराबी से)- इतनी रात में तुम्हे कौन भाषण देगा? शराबी- मेरी बीवी.

Husband- मेरी बीवी Vastu-Shastra पर बहुत ही ज्यादा विश्वास करती है. Friend- Great, क्या वो उसका उपयोग भी करती है? Husband- Oh-Yeah. जब हमारा झगड़ा होता है तब, वो कोई भी Vastu उठा लेती है और फिर उसका उपयोग Shastra की तरह करती है.

आंखें आज भी उस हरामखोर को ढूंढ रही है. जिसने बचपन में यह अफवाह फैलाई थी कि मोर का पंख किताब में रखने से विद्या आती है.

पंजाबी शादी की पार्टी में डीजे ने पूछा- कब तक बजाना है? मेजबान- 8-10 पैग तक बजा लो, उसके बाद तो ये सब जनरेटर की आवाज पर भी नाच लेंगे.