जली हुई रोटियां बनाने के पीछे पत्नी ने बताई ऐसी वजह, जानकर हंसेंगे आप
पति- आज ये रोटियां जली हुई कैसी हैं? पत्नी- क्योंकि मैं आजकल खूबसूरत होती जा रही हूं. पति- तुम्हारे खूबसूरत होने से रोटी जलने का क्या लेना-देना है? पत्नी- रोटियां भी मेरी खूबसूरती को देखकर जलने लगी हैं.
एक दिन चिंटू पंडित जी के पास गया.पंडित- तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है.चिंटू- वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करूं.पंडित बेहोश.
पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल,सिनेमा और न जाने कहां- कहां घुमाते थेशादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते...पति- क्या तुमने कभी किसी को.चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है.
पत्नी- मेरे गांव में बोलने वाला पहला रेडियो मेरे पापाजी लेकर आये थे. पति- अपनी मम्मी के बारे में ऐसा नहीं बोलते, पगली.
पिता ने बेटे से कहा - लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना, लड़की वालों के आते ही बेटे ने पिता से कहा - पापा चाबी देना वो ट्रेन धूप में खड़ी है, उसे अंदर कर दूं...
पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया? पत्नी- गिर गई थी लग गई…. पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी? पत्नी- तकिये पर गिर गई थी और आंख लग गई थी.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.