By Aajtak.in

28 June 2023

Jokes In Hindi

तमन्ना नाम की लड़की को प्रपोज करने का ये तरीका, जानकर हंस पड़ेंगे आप

लड़का - तुम्हारा नाम क्या है? लड़की - तमन्ना लड़का - तुम्हारे पापा का नाम सरफरोशी है क्या? लड़की - क्यों? लड़का - क्योंकि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.

टीचर- बहुवचन किसे कहते हैं? मंटू- जब बहू अपने ससुराल वालों को खरी-खोटी सुनाती है तो उसे बहू वचन कहते है. अध्यापक जी बेहोश.

पत्रकार- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं, इस प्यार का राज क्या है?  बुजुर्ग- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था, पूछने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए डार्लिंग कहता हूं.

एक बूढ़़ी अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला... भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी, चार दिन से कुछ नहीं खाया. बुढ़िया 500 का नोट निकालते हुए बोली - 400 खुले हैं? भिखारी - हां हैं मां जी बुढ़िया - तो उससे कुछ लेकर खा लेना.

वोटर-  यह जो आप उंगली पे स्याही लगाते हो…ये कितने दिन में निकलेगी? मतदान अधिकारी- करीब 4 महीने में. वोटर (सिर आगे करते हुए)-  यार, मेरे सिर में लगा दे. डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती है.