लड़की का नाम कैसे पड़ा चालू खाता, जानकर आप भी लगाएंगे ठहाके
मन्टू- ये लड़की बहुत सुन्दर है .
चिन्टू- मैं तो इसका नाम भी जानता हूं..
मन्टू- क्या नाम है ..
चिन्टू- यह बैंक में काम करती है.
इसके काउन्टर पर इसका नाम लिखा है
“चालू खाता ”.
मरीज- एक खुबसूरत नर्स से मुझे एक बोतल खून दे दो.
नर्स- ब्लड ग्रुप क्या है.
मरीज- कोई सा भी चलेगा.
नर्स- क्यों?
मरीज- गर्लफ्रेंड को लव लेटर लिखना है.
टीचर- छिपकली कौन है?
गोलू- छिपकली एक गरीब मगरमच्छ है जिसे बचपन
में Bourn Vita वाला दूध नहीं मिला ,
जिस कारण वो कुपोषण का शिकार हो गई.
पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…
उसे रोकते क्यों नहीं?
पति- क्यों रोकूं? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या?
पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं?
पति- हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो.
पत्नी- राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूं कि छील लोगे इतने कि कम लूं.
एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए.
वेटर- क्या लोगे आप?
लड़का- वह तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ
वेटर- हैरान होकर…. क्या?
लड़की- ये पागल पिज़्ज़ा मांग रहा है.