18 Feb 2024

5 में से 5 घटाने पर कितने बचेंगे? गोलू का जवाब सुनकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

टीचर गोलू से - 'पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे? गोलू - 'पता नहीं मैडम' टीचर -अगर तुम्हारे पास 5 भटूरे हैं, और सभी भटूरे तुझसे मैं ले लूं, तो तुम्हारे पास क्या बचेगा? गोलू - छोले...

पिंटू- गलती से भी 31 दिसंबर की रात 11: 59 बजे  टॉयलेट मत जाना. दोस्त- क्यों? पिंटू- क्योंकि सीधे अगले साल ही बाहर निकलेगा...

पिंटू ने बड़े प्यार से शादीशुदा आदमी से पूछा- रात को ऑनलाइन कब आते हो? दीवारें हिल गईं जब उसने कहा-बर्तन धोने के बाद...

आंसू तेरे निकले और आंखें मेरी हो. दिल तेरा धड़के और धड़कन मेरी हो, खुदा करे दोस्ती अपनी इतनी गहरी हो जाए, कि लोग तुम्हारी पिटाई करें और गलती मेरी हो...

बंटी - यार I am going का मतलब क्या होता है? बबली - मैं जा रहा हूं. बंटी - ऐसे कैसे जाओगे? मैं ये सवाल 20 लोगों से पूछ चुका हूं सब चले जाने की बात करते हैं...

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं, क्या करूं? डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए...