image

25 October 2024

image

जिसे सुनाई नहीं देता उसको क्या कहते हैं? जवाब सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप

3 38
image

सोनू ने पूछा मोनू से- भईया जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं? मोनू बोला - कुछ भी कह लो भईया जब उसे सुनाई ही नहीं देता.

image
3 38
image
image

चिंटू- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मिंटू- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं.
चिंटू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मिंटू- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं !

3 38
image

गप्पू- रातभर मुझे नींद नहीं आई,
लल्लू- क्यों?
गप्पू- रातभर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं..

बॉस की नई कार देखकर एंप्लॉयी खुश होकर बोला- वाह बॉस क्या बढ़िया गाड़ी है. बॉस ने कहा- तू अगर ईमानदारी से काम करेगा, जी लगाकर मेहनत करेगा, ओवर टाइम करेगा और टारगेट पूरा करेगा तो..... अगली बार मैं इससे भी बड़ी गाड़ी लूंगा....!

एक बच्चा अपने पापा की शादी की CD देख रहा था. बच्चा- हम भी अपनी शादी मे आइटम गर्ल नचवाएंगे ! पिता- हरामखोर…ये तेरी बुआ और मौसी है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.