10 July 2025

पत्नी- क्या तुम मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो...? जवाब देकर फंस गया पति...

पत्नी- जान, क्या तुम मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो...? पति- नहीं बेबी... कुछ और बताओ! पत्नी- क्या तुम्हारा व्हाट्सएप चेक कर सकती हूं? पति- अरे... चलो शेर मारते हैं..!!

एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार बोला- मार दे मुझे डरपोक कहीं के... तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है और तुझसे नहीं…!

एक खूबसूरत लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी... 
एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं, आज दिन में कैसे निकल आया?
लड़की बोली- अरे उल्लू तो रात को बोलता था, आज दिन में कैसे बोल रहा है...

डॉक्टर- कैसे हो?  शराब पीना बंद किया या नहीं? मरीज-जी, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं. डॉक्टर-ठीक है...और यह तुम्हारे साथ कौन हैं? मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है...!!

मेरा नेपाली नौकर कल मेरे पास आया और बोला
शाबजी-सीरीया का बाशाह मर गया...!!
मैं बड़ा खुश हुआ चलो ISIS ka खात्मा हुआ
मैंने टीवी चैनल देखा किसी न्यूज़ में ऐसी कोई खबर नहीं था
एक घंटे बाद मैं अपने बगीचे में गया और
वहां मुझे पता चला कि वो कह रहा था कि चिड़िया का बच्चा मर गया...

एक छोटे शहर का लड़का दिल्ली घूमने गया, अपने शहर वापस आया और अपने दोस्तों से बोला- पता है जितनी भीड़ दिल्ली वालों की शादी में होती है, उससे ज्यादा भीड़ तो अपने यहां तब होती है जब खराब ट्रांसफॉर्मर ठीक हो रहा होता है...!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.