07 July 2025

शख्स की बात सुन पूरी बस हुई खाली... वजह जान ठहाके लगाएंगे आप!

गोलू दर्जी का काम करता था, वो दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा, 
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला... तू बाजू काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई!!!

राजू और मोहन दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
अध्यापिका- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
राजू- मैडम फिर आप कहोगे कि नकल मारी है, इसीलिए !

डॉक्टर- शराब का नशा धीरे-धीरे इंसान को मार देता है... नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी है...!!

एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है
कि कभी-कभी चुप भी रहा करो.
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद हसीन लगता है!

एक लड़का रेलवे में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया, बॉस-अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे , लड़का-लाल झंडा दिखाउंगा, बॉस-अगर झंडा नहीं मिला तो, लड़का-टॉर्च दिखाउंगा, बॉस-टॉर्च भी न मिली तो? लड़का-तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा , बॉस-क्यों? लड़का- उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी!

मास्टर जी- तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया?  चिंटू- मैं हॉस्टल में रहता हूं ना. मास्टर जी- तो?  चिंटू- हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं, हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना. फिर हुई चिंटू की जोरदार धुनाई...!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.