09 July 2025

सास-बहू के ठहाकेदार वायरल चुटकुले, जिसे पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप!

सास बहू से- कैसी बहू है, सुबह इतनी देर से उठती है. उठ जा बहू 'सूरज' भी कब का निकल आया है. बहू- चिल मां जी, 'सूरज' सोता भी तो मुझसे पहले है!!!

सास (दूल्हे से)- बाराती इतनी खुशी से पागलों की तरह क्यों नाच रहे हैं,
दूल्हा- क्योंकि मैंने उनको बोला है कि
दहेज के पैसे से सब का पुराना उधार चुकता कर दूंगा...!

सास- बहू, ये पड़ोसन शकुंतला बहुत झूठी है. उसकी बातों पर कभी भरोसा मत करना. वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी?
बहू- वो कह रही थी कि तुम्हारी सास बहुत अच्छी हैं!!!

सास- बहू ऐसी चाय बना कि पीते ही तन-बदन झूमने लगे. बहू- लेकिन मां जी हमारे यहां तो भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं. सास (बहू की बुराई करते हुए अपने बेटे से)- तुम्हारी बीवी में बहुत सारी कमियां हैं. बहू (मुंह बनाते हुए)- तभी तो अच्छा ससुराल नहीं मिला!

शादी के बाद पहली बार बहू किचन में गई और रेसिपी बुक देखकर खाना बनाने लगी. सास ने थोड़ी देर बार फ्रिज खोला तो सिर पकड़ते हुए पूछा- ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा दिया? बहू- मां जी! किताब में लिखा है कि मिश्रण तैयार करने के बाद एक घंटा फ्रिज में रख दें...!

बहू- मां जी कल रात मेरी उनसे लड़ाई हो गई... सास- कोई बात नहीं, पति-पत्नी में लड़ाई होती रहती है. बहू- वो तो ठीक है, ये बताइये लाश ठिकाने कहां लगानी है ?

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.