जब कपड़ों की दुकान पर घर खरीदने पहुंची मिंकी, चुटकुला पढ़कर लगाएंगे ठहाके
पमिंकी एक दुकान में गई मिंकी- 2 BHK का क्या Rate है? दुकानदार- ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है.. मिंकी- लेकिन बाहर तो लिखा है 'Flat 70% Off' दुकानदार हुआ परेशान!
पति- तुमने तो कहा था डिनर में दो ऑप्शन हैं...पर यहां तो एक ही सब्जी है...
पत्नी- ऑप्शन तो अभी भी दो हैं... खाओ या न खाओ.
आजकल लोग हेलमेट नहीं पहनेंगे,
पर फोन कवर और स्क्रीन गार्ड जरूर लगाएंगे
अपना चाहे सर फूट जाये पर मोबाइल को कुछ नहीं होना चाहिए.
पति पत्नी से - 15 सालों में आज पहली बार अलार्म से सुबह-सुबह मेरी नींद खुल गई.
पत्नी - वह कैसे जी ?
क्या आपको अलार्म सुनाई नहीं देता था?
पति-नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए तुम्हारी मां ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी थी.
पिंकी का दुखड़ा-WhatsApp और Facebook छोटे बच्चों के डायपर की तरह होते हैं..
हुआ चाहे कुछ भी न हो
फिर भी हर 5 मिनट में एक बार चेक करना ही पड़ता है.
मास्टर बोले- मौंटी कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.
मौंटी- मोटा मरता मोटी पे,
भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे.
शायर की हुई पिटाई!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.