21 August 2025

जब डॉक्टर ने पूछा- सही बताओ कल रात को क्या खाया था, मिला ये मजेदार जवाब

डॉक्टर- कल रात को क्या खाया था? लड़का- बर्गर, पिज्जा और कोक... डॉक्टर- देखो यह फेसबुक नहीं है सच बताओ.... लड़का- जी लौकी....!!

मोलू- बचपन में मां की बात सुनी होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते.
टोलू- क्या कहती थीं तेरी मां?
मोलू - जब बात ही नहीं सुनी तो मुझे क्या पता, क्या कहती थीं!

मोलू- बचपन में मां की बात सुनी होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते.
टोलू- क्या कहती थीं तेरी मां?
मोलू - जब बात ही नहीं सुनी तो मुझे क्या पता, क्या कहती थीं!

दुकानदार- कैसा सूट दिखाऊं? महिला- भैया, ऐसा सूट दिखाओ कि पड़ोसन तड़प-तड़प कर दम तोड़ दे. दुकानदार के उड़ गए होश!

रोहित कॉलेज से जल्दी घर आ गया.... मां- क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए. रोहित- हां मां, मैंने एक मक्खी को मार दिया, तो मैडम ने भगा दिया. मां- क्या? एक मक्खी को मारने पर कॉलेज से भगा दिया. रोहित - मक्खी मैडम के गाल पर बैठी थी...

टिंकू- फुटबॉल मैच देख कर बोला, इतने सारे आदमी फुटबॉल को लात क्यों मार रहे हैं? सेक्रेटरी- सर, गोल करने के लिए. टिंकू- गोल ही तो है, और कितना गोल करोगे !!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.