02 March 2024

पत्नी ने बनाए खास तरह की 'वाइन' से पराठे, पति के उड़ गए होश! पढ़ें मजेदार जोक्स

पहला दोस्त- ओये सुन! सेकेंड ईयर का रिजल्ट आ गया क्या? दूसरा दोस्त- हां आ गया और अब तमीज से बात कर पहला दोस्त- क्यों? दूसरा दोस्त- क्योंकि अब मैं तेरा सीनियर हूं

कर्मचारी- सर बहुत बारिश हो रही है, क्या आज ऑफिस आना है? बॉस- खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी है... मुझसे या पत्नी से? कर्मचारी- ठीक है सर... मैं आ रहा हूं

पिंटू- भाई कहां जा रहे हो? मिंटू- यार सोना खरीदने जा रहा हूं, सोने में भारी गिरावट आई है पिंटू- तुझसे ऐसा किसने कहा? मिंटू- अरे कल ही न्यूज में सुना सोने में काफी गिरावट आई है पहले लोग 6 घंटे सोते थे अब मोबाइल फोन के कारण 5 घंटे ही सोते हैं.

पति- मैं नाश्ता नहीं करूंगा, लेट हो रहा है. पत्नी- मैंने पराठे आज वाइन डालकर बनाए हैं. 4 पराठे खाने के बाद पति- मजा आ गया, कौन सी वाइन डाली थी? पत्नी- अजवाइन सुनते ही पति के होश उड़ गए

दोस्त- भाई मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही है दूसरा दोस्त- अरे वाह...! बधाई हो...! शादी कब है? दोस्त - मेरी 2 मार्च को और उसकी 11 मार्च को

एक शराबी ने लोगों से कहा कि वह ताजमहल को सिर पर रख कर बिहार ले जा सकता है बात धीरे-धीरे फैल गई फिर इस पर सारे न्यूज चैनल वहां पहुंच गए तब शराबी ने न्यूज चैनलों से बोला- बस कोई ताजमहल उठा के उसके सिर पर रख दे...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.