चिंटू के सवाल का पिंटू ने दिया ऐसा जवाब, पढ़कर आप हो जाएंगे लोटपोट
टीचर- तुम पंछी के बारे में सब जानते हो?
टप्पू- हां टीचर
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता?
टप्पू- मरा हुआ पंछी, दे थप्पड़....दे थप्पड़.
टप्पू की बात सुनकर टीचर ने उसे भरी क्लास में मुर्गा बना दिया...
पति –जज साहब मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए.
जज–पर क्यों ?
पति–जज साहब, जब से मेरी बीवी आई है.
तब से कुछ भी बात नहीं कर रही है.
जज –एक बार फिर सोच ले, ऐसी बीवी सिर्फ किस्मत वालों को ही नसीब होती है...
चिंटू- क्या तुम्हें जापानी भाषा पढ़नी आती है?
पिंटू - हां एकदम फराटेदार आती है, बस अंग्रेजी में लिखी होनी चाहिए.
पिंटू की बात सुनकर चिंटू हैरान रह गया.
मोनू- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा.
सोनू- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
मोनू- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो...
प्रेमिका- तुमको पता है कल मेरा बर्थडे है
मुझे क्या गिफ्ट दोगे
प्रेमी – जो तुम चाहो मेरी जान
प्रेमिका- मुझे रिंग चाहिए
प्रेमी- ठीक है रिंग दूंगा पर उठाना मत, मेरा बैलेंस कम है...
अंकल- बेटा क्या करते हो?
लड़का- नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं
अंकल- सोशल वर्कर हो?
लड़का- नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं...