16 August 2024

पत्नी के गुस्से का पति ने ऐसे निकाला हल...सुनकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

पिंकू: हैलो, पिज़्ज़ा हट?
पिज्जा कस्टमर केयर: Yes sir, how can I help you?
पिंकू : 3 बड़े और 1 छोटा पिज़्ज़ा भेज दो
पिज्जा कस्टमर केयर: किसके नाम पर?
पिंकू : भगवान के नाम पर

लड़का : मैं उस लड़की से शादी करूंगा, जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो. लड़की: मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में हैं.

मास्टर जी – भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है…?
राजू – भावना…!
मास्टर (चौंक कर) – वो कैसे..?
राजू – क्योंकि, सब इसमें बह जाते हैं…!

एक लड़की गोलगप्पे खा रही थी, 15-20 खा चुकी थी, फिर बॉयफ्रेंड से पूछा- 10 और खा लूं. लड़का गुस्से से- नागिन, खा ले, लड़की ने जोरदार थप्पड़ मारा,- नागिन.....किसको बोला?? लड़का- मार क्यों रही है?? मैंने कहा- ना गिन, खा ले..

पहला दोस्त: यार, मेरी बीवी गुस्सा बहुत करती है !
दूसरा दोस्त: मेरी भी पहले करती थी, अब नहीं करती.
पहला दोस्त: तुमने क्या इलाज किया ?
दूसरा दोस्त: एक दिन गुस्से में थी, मैंने कह दिया कि बुढ़ापे में गुस्सा आ ही जाता है! बस वो दिन है और आज का दिन, तेज आवाज़ में भी बात नहीं करती!

मालिक: टाइम कितना हो रहा है?
नौकर मुझे टाइम देखना नहीं आता.
मालिक घड़ी देखकर बताओ कि बड़ी सुई और छोटी सुई कहां है?
नौकर: दोनों सुइयां घड़ी में हैं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.