30 August 2024

रानी ने अपनी सहेली से पूछा- क्या तुमने नई साड़ी-ज्वैलरी खरीदी है? जवाब सुनकर लगा झटका

भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं...
राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा?
भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा है.

मोनू ने सोनू से कहा - 20 सालों में आज पहली बार अलार्म से सुबह-सुबह मेरी नींद खुल गई. सोनू - क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था? सोनू - नहीं, आज सुबह - सुबह मुझे जगाने के लिए  मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी.

उपदेशक - अगर गधे को शराब और पानी दोनों पीने को दिए जाएं तो गधा क्या पिएगा? शराबी - जाहिर सी बात है, वो पानी पिएगा. उपदेशक - क्यों? शराबी - क्योंकि वो गधा है.

उपदेशक - अगर गधे को शराब और पानी दोनों पीने को दिए जाएं तो गधा क्या पिएगा
शराबी - जाहिर सी बात है, वो पानी पिएगा.
उपदेशक - क्यों?
शराबी - क्योंकि वो गधा है.

 रानी अपनी सहेली बानी से - क्या तुमने यह नई साड़ी खरीदी है? बानी - हां, 5 हजार रुपये  की है. रानी - अरे वाह यह ज्वैलरी भी नई खरीदी है? बानी - हां, पूरे 2 लाख रुपये की है रानी - क्या तुम्हारे पति की नई जॉब लग गई? बानी -  नहीं मैंने पति ही बदल लिया.

सिट्टू - अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बिट्टू- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं.
सिट्टू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बिट्टू- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!

चिंटू-मेरी बीवी इतना मजाक करती है कि क्या बताऊं.
पिंटू- कैसे?
चिंटू - कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा मैं कौन? तो वो बोली “दूध वाला.”

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.