17 September 2024

तलाक के पांच दिन बाद ही पत्नी ने क्यों कहा कि मुझे अपने पिछले पति से शादी करनी है? पढ़ें वायरल जोक्स

पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी
पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी ही नहीं करती...

पिंकी ने चिंटू से कहा: क्या लोगे हलवा या खीर?
चिंटू- तेरे घर में एक ही कटोरी है क्या....

पिंकू डॉक्टर के पास गया पिंकू- डॉक्टर साहब एक समस्या है डॉक्टर- क्या परेशानी है? पिंकू- जब मैं किसी से बात करता हूं तो वो इंसान मुझे दिखता नहीं है डॉक्टर- ऐसा कब होता है? पिंकू- फोन पर बात करते वक्त डॉक्टर बेहोश!

बेटा- पापा आपको मेरे स्कूल में बुलाया गया है.
पिता- क्या हुआ?
बेटा- गणित के मास्टर ने पूछा 5x8 कितने ? मैंने बोला- 40
पिता- तो?
बेटा- तब उसने पूछा 8x5 कितने?
पिता- तो पागल इसमें अंतर क्या है?
बेटा- बिलकुल, मैंने भी ऐसे ही कहा...

महिला- मुझे अपने पिछले पति से फिर से शादी करनी है.
वकील- अभी पांच दिन पहले ही तो आपका तलाक करवाया है.
फिर क्यों!!
महिला- वो तलाक के बाद खुश दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती.

पत्नी- आप बहुत भोले हैं, आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है।
पति- शुरुआत तो तुम्हारे पापा ही किए न.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.