जब पत्नी ने कहा- अगर मैं नहीं होती तो तुम्हारा क्या होता? पति ने दिया ये मजेदार जवाब
पत्नी- अगर मैं नहीं होती तो तुम्हारा क्या होता ? पति- भला हो जाता मेरा...
सुरेश- तुम्हें इंटरनेट चलाना आता है? नरेश- दोस्त नहीं... मुझे तो नहीं आता, तुम चलाना और मैं पीछे बैठ जाऊंगा.
दो दोस्त आपस में बात करते हुए... रीटू- कुछ लड़कियां काफी समझदार होती हैं, शीटू- हां...वे लड़कों के फ्लर्ट करने पर गालियां नहीं देती, सीधे 'भैया' बोलती हैं!
मंटू- पैंट की सिलाई कितने की है?
टेलर- 150 रुपये
मंटू- और निक्कर?
टेलर- 50 रुपये.
मंटू- चल निक्कर सिल दे और लंबाई पैरों तक रख दियो...
डॉक्टर- तुम्हें तो बहुत कमजोरी है, फल खाया करो छिलके सहित
टीटू- ठीक है डॉक्टर.
कुछ देर बाद ही टीटू रोता-रोता वापस आया…
डॉक्टर- अब क्या हुआ..?
टीटू- पेट में दर्द है बहुत तेज…
डॉक्टर- क्या खाया ?
टीटू- जी, केला...छिलके सहित..
एक जवान औरत आत्महत्या करने के लिए नाले के किनारे बैठी थीलड़का-यहां क्या कर रही हो गंदगी में ?लड़की-मैं नाले में कूदकर आत्महत्या करूंगी.लड़का-लाओ तो मोबाइल मुझे दे दो.लड़की-नहीं मैं कूदते हुए सेल्फी लूंगी.लड़का बेहोश!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.