image

11 August 2024

image

कंजूस पति की बात सुनकर...पत्नी हो गई बेहोश, पढ़िए मजेदार जोक्स

3 38
image

गहरी खाई में गिरकर घायल हुए
पति को फटकारते हुए पत्नी बोली -
तुम इतना नीचे गिर सकते हो,
मैं सोच भी नहीं सकती थी...!

image
3 38
image
image

बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को
काले कपड़े पहन कर खड़ी हो गई...!
पति- कौन हो तुम ?
पत्नी- चुड़ैल...!
पति- चल हाथ मिला... मैं तेरी बहन का पति...!

3 38
image

कंजूस पति अपनी पत्नी के साथ कहीं घूमने गया.
पत्नी-सुनो, मुझे प्यास लगी है.
पति- दही कचौरी खाएगी क्या ?
पत्नी- ऐसे मत बोलिए, मेरे तो मुंह में पानी आ गया.
पति - बस, तो पी ले. बोतल में क्या डूब के मरना है.

पति- आज सब्जी बिल्कुल भी अच्छी नहीं बनी है.
पत्नी- चुपचाप खा लो...
इसी सब्जी को फेसबुक पर 600 लोगों ने लाइक किया है
और 500 लोगों ने कमेंट में यम्मी भी लिखा है...
और आपके नखरे ही अलग हैं.

एक पुरानी कार की नीलामी हो रही थी...
बोली लगी- 15 लाख... 20 लाख...
मोहन- इस खटारा में ऐसा है क्या कि इतनी बोली लग रही है...?
सोहन- इस कार के 23 एक्सीडेंट हुए हैं और हर बार सिर्फ बीवी ही मरती है...!
मोहन- ओ तेरी... मेरी बोली है एक करोड़ रुपए...!

एक पत्नी ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया.
ऑपरेटर- आपको क्या समस्या है?
महिला- मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई.
ऑपरेटर- तो इसके लिए आप एंबुलेंस की जरूरत है?
महिला- नहीं, एंबुलेंस तो मेरे पति के लिए है,
उन्हें हंसना नहीं चाहिए था.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.