हाथी के प्रपोज करने पर चींटी ने दिया अजीबोगरीब जवाब, सुनकर हंसी नहीं रुकेगी आपकी
एक बार की बात है एक चींटी जा रही थी, रस्ते में चींटी से एक हाथी मिल गई, हाथी- चींटी तुम कहां जा रही हो, चीटी- मैं अपने लिए कपड़े सिलवाने जा रही हूं, हाथी बोला- अगर कपड़े बच जाये तो मैरे लिए पायजामा सिलवा लेना, हाथी की बात सुनकर चीटी बेहोश...
4 चीटियां रास्ते में बैठकर बातें कर रही थीं तभी वहां से एक हाथी गुजरने लगा. उसे देख कर एक चींटी बोली- ओ हाथी मुझसे कुश्ती लड़ेगा? इस पर बाकी चींटियां बोलीं- रहने दे बहन, बेचारा अकेला है.
हाथी तालाब में गिरा तो सब चींटियां बाहर आ गईं, एक चींटी हाथी की पीठ पर चढ़ी तो दूसरी बोली- डुबा कमीने को डुबा, लड़कियों को छेड़ता है...
एक दिन हाथी की बाइक खराब हो गई. एक चींटी ने उसे अपनी स्कूटी पर लिफ्ट दे दी. रास्ते में चींटी हाथी से बोली- ओए! थोड़ा झुक कर बैठ. पापा ने देख लिया तो बवाल हो जाएगा.
एक बार एक हाथी ने चींटी को प्रपोज किया. चींटी ने उसे लताड़ते हुए कहा- तुम्हें कितनी बार बोला है कि मेरे घर वाले 'इंटर साइज' शादी के लिए नहीं मानेंगे, मुझे भूल जाओ.
शादी क्या है?
पिंटू- शादी बिजली के दो तार हैं, अगर सही जुड़े तो उजाला-उजाला
और गलत जुड़े तो धमाके ही धमाके....
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.