26 June 2025

पत्नी ने पति को बताई सॉरी ने बोलने की ऐसी वजह, सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप

पत्नी पति से- तुम्हें कितनी बार समझाऊं झगड़े के बीच में मुझे सॉरी बोलकर झगड़ा खत्म मत किया करो.
पति- क्यों? 
पत्नी- क्योंकि फिर तुम्हें डांटने का मूड खराब हो जाता है.

पत्नी- आज भी किसी मोहल्ले से निकलूं तो सब लड़कों की नजर मेरे ऊपर ही रहती है.
पति- इनकी परवाह न करो डार्लिंग, कबाड़ियों का मोहल्ला है, उनकी नजर हमेशा कबाड़ पर ही रहती है.

बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड से बोला- डार्लिंग हम दोनों शादी नहीं कर सकते, मेरे घरवाले हमारी शादी के बिल्कुल खिलाफ हैं.
गर्लफ्रेंड- तुम्हारे घर में कौन कौन है ?
आशिक- पत्नी और बच्चे...

दादा जी ने पोते से अपने दांत तुंरत लेकर आने को कहा.
पोता बोला- अभी तो रोटी भी नहीं बनी, दांत का क्या करोगे?
दादा जी- रोटी को मार गोली, पड़ोसन स्माइल दे रही है.

चोर ने गोलू को बाजार में घेर लिया 
गोलू- मुझे घर जाने दो 
चोर- तेरी जेब में जितना भी पैसा है सब निकाल के दे दे. 
गोलू- भाई साहब जेब तो खाली है कहो तो Paytm कर दूं.

पति से तंग आकर बोली पत्नी-अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती
पति- पगली, खून के रिश्तों में कहां शादी होती है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.