पत्नी ने तारों को देखकर पति से कही ऐसी मजेदार बात... पढ़िए धमाकेदार Jokes
पत्नी तारों को देखकर पति से बोली -
वो कौन सी चीज है, जो तुम
रोज देख सकते हो, पर ला नहीं सकते?
पति ने तपाक से जवाब दिया- पड़ोसन...!
गोलू- मम्मी, आज स्कूल में सब मेरा मज़ाक उड़ा रहे थे.
मम्मी- क्यों बेटा?
गोलू- क्योंकि मैंने स्कूल बैग की जगह राशन का थैला उठा लिया था!!!
गांव की लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली... वहां क्यों बैठी है? लड़की-सेब खाने महिला-पर यह तो आम का पेड़ है! लड़की-ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो सेब लेकर आई हूं...
बॉयफ्रेंड- तुम बहुत बदल गई हो,
गर्लफ्रेंड- तुम भी तो पहले Whatsapp पर Hi बोलते थे, अब सिर्फ ? भेजते हो !!!
बॉयफ्रेंड- तुम्हारे घर वाले शादी के लिए इतनी आसानी से कैसे मान गए. गर्लफ्रेंड- कुछ नहीं बस एक प्रश्न का जवाब दिया तुरंत मान गए. बॉयफ्रेंड- ऐसा क्या पूछा घर वालों ने? गर्लफ्रेंड- पूछा की लड़का क्या कर रहा है? मैंने कहा पेट में लात मार रहा है. बस मान गए...!
पत्नी- सुनिए, अगर मैं खो जाऊं तो आप क्या करेंगे?
पति- मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा.
पत्नी (खुश होकर)- क्या लिखवाओगे?
पति- 'जो चीज बिना बोले परेशान करती थी, अब जाकर सुकून दे गई' !
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.