21 August 2025

शादी के बाद आदमी को सबसे ज्यादा क्या बदलना पड़ता है, जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

बबलू- शादी के बाद आदमी को सबसे ज्यादा क्या बदलना पड़ता है? गप्पू- अपना स्टेटस – 'फ्री' से 'ऑक्यूपाइड' में!

भोलू- मैं कभी किसी से डरता नहीं!
गोलू- फिर बीवी से क्यों छुपते फिरते हो?
भोलू- वो डर नहीं... सम्मान है...

टीचर- अगर धरती से सूरज गायब हो जाए तो क्या होगा? बच्चा- रात हो जाएगी.!!!

शालू- पापा मैं शादी करना चाहता हूं. पापा- कर ले बेटा, हम भी भुगत चुके हैं, तू भी भुगत ले...!

मास्टर जी- अरे मंगलू, तुमने ये पट्टी क्यों बांध रखी हैं? मंगलू- कल गिर गया था. मास्टर जी-ओह हो हो…तो ‘दवा-दारू’ कुछ ली की नहीं? मंगलू- हां, वो गिरने से पहले ही ले ली थी !

टीचर- इतने दिन स्कूल क्यों नहीं आए? गप्पू- गाय खो गई थी. टीचर- स्कूल आने से गाय का क्या लेना देना? गप्पू- रोज सपना आता था गाय पूछ रही है- 'तू स्कूल क्यों जाता है, मुझे क्यों नहीं ढूंढता?'

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.