23 July 2025

जब पत्नी ने पति के फोन से डायल किया अपना नंबर, फिर जो हुआ...लोटपोट हो जाएंगे आप

पत्नी ने एक दिन अपने पति का मोबाइल चेक किया तो
उसमें कुछ इस तरह नाम सेव थे... 
आंखों का इलाज
दिल का इलाज
पत्नी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया, तो आया 'ला-इलाज'!!!

रीना-यार, आज दिल सही मायनों में टूट गया.  मीना- ऐसा क्या हुआ? रीना- मेरे जैसे प्रिंट का सूट मोहल्ले की काम वाली को पहने देखा...!

पत्नी (पति से)- पूरा दिन बस क्रिकेट, क्रिकेट, क्रिकेट...मैं घर छोड़कर जा रही हूं पति (कमेंट्री करते हुए)- पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल..!

पति-आप मुझे बार-बार सॉरी मत बोला करो. पत्नी-क्यों? पति-क्योंकि मेरा लड़ने का सारा मूड ही खराब हो जाता है. फिर हुई असली लड़ाई शुरू!

लड़की पूछती है तुम मुझे छोड़ तो नहीं दोगे? लड़का-ऐसा बिल्कुल भी मत सोचना. लड़की-मुझे रोज शॉपिंग कराओगे? लड़का-हां बिल्कुल. लड़की-तुम्हारी जिंदगी में कोई और तो नहीं? लड़का-नहीं बिल्कुल नहीं. लड़की-मुझसे प्यार करते हो ना? लड़का-हां डियर लड़की-ओह डियर सच्चाई जानने के लिए अब एक बार नीचे से ऊपर पढ़ते जाओ...

टीचर ने साइंस लैब में एसिड में 1 सिक्का डाला और मंटू से पूछा- ये बताओ कि ये सिक्का घुलेगा या नहीं? मंटू- सर, नहीं घुलेगा. सर- शाबाश मंटू लेकिन तुम्हें कैसे पता? मंटू- सर, अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलना होता तो आप सिक्का हमसे मांगते ना कि अपनी जेब से निकालते!!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.