जब पत्नी ने फोन पर कहा- आपके बिना जी नहीं लगता, पति ने दिया ये मजेदार जवाब
डॉक्टर ने महिला को डाइटिंग टिप्स दिए
ऐसी चीजों से दूर रहें, जो तुम्हें मोटा बनाती हो.
महिला - जैसे?
डॉक्टर - जैसे कि वजन तोलने वाली मशीन, शीशा, तस्वीरें और सबसे जरूरी 'पतले दोस्त'
मायके से पत्नी फोन पर - आपके बिना जी नहीं लगता.
पति - अरे पगली, जी नहीं लगता तो स्टार या सोनी गोल्ड लगा कर देख ले, वो भी अच्छे चैनल हैं.
अध्यापक ने एक छात्र से पूछा - बताओ, शाहजहां कौन था?
छात्र - जी, वह एक मजदूर था.
अध्यापक - कैसे?
छात्र - आपने ही तो कहा था कि शाहजहां ने कई इमारतों का निर्माण किया था.
पत्नी - तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे?
पति - हां, क्या करूं?
तुम तो जानती हो कि आजकल परिवार के साथ देखने लायक फिल्में बनती कहां हैं?
रमेश - जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं?
सुरेश - बाहर तो अंधेरा है.
रमेश - अरे टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर.