26 Apr 2024

छात्र ने पढ़ाई न करने की बताई ऐसी वजह, जिसे जानकर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

डॉक्टर- कहिए कैसे आना हुआ. राजू- डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है. डॉक्टर- शराब पीते हो? राजू- हां- हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना...

मोनू- भईया जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं? भाई- कुछ भी कह लो जब उसे सुनाई ही नहीं देता...

सोनू- यार मोनू एक मजेदार बात बता... कुंवारों को लगता है कि सारे समस्या का समाधान शादी है. जबकि शादीशुदा को लगता है सारी समस्या की जड़ शादी है...

छोटू एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है! बैंक मैनेजर- किसके साथ? छोटू- जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो. बैंक मैनेजर (गार्ड से)- धक्के मारकर बाहर निकालो इसको...

टीचर- अपना लेसन याद क्यों नहीं किया ? छात्र- जी मैम, कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा, लाइट चली गई. टीचर- तो फिर लाइट नहीं आई क्या ? छात्र- आई, पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गई. टीचर- अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या? छात्र- आई थी, पर मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि फिर से ना चली जाए...

चिंटू- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं. पिंटू- वो क्यों? चिंटू- हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है, हम सोच रहे हैं कि जब तक वो बोलने लगे, उससे पहले हम तमिल सीख लें...