टीचर- अपना लेसन याद क्यों नहीं किया ?
छात्र- जी मैम, कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा, लाइट चली गई.
टीचर- तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
छात्र- आई, पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गई.
टीचर- अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या?
छात्र- आई थी, पर मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि फिर से ना चली जाए...