15 June 2024

पत्नी ने किया ऐसा काम, सदमे में पति पहुंचा अस्पताल, वजह जान लोटपोट हो जाएंगे आप

सदमा लगने की वजह से पति इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है!
वजह
पत्नी बोली थी, दो मिनट में तैयार होकर आती हूं...!
और
ठीक दो मिनट में ही तैयार होकर आ गई.

पति फोन पर-तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो...! पत्नी - थैंक्यू सो मच और बताओ क्या कर रहे... पति - खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं...!

पत्नी ने अचानक पति को जोर से लात मारी. पति बेचारा तिलमिला उठा. पति - मारा क्यों? पत्नी - जी मच्छर था, मेरे जीते जी कोई और आपका खून चूसे, ये बर्दाश्त नहीं होगा.

पत्नी-शराब में बहुत पैसे बर्बाद करते हो,
पति-तुम ब्यूटी पार्लर में.
पत्नी-वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूं इसलिए.
पति-मैं भी तो इसलिए पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे.

भिखारी - क्या बात है साहब, पहले आप मुझे 100 रुपये देते थे, बाद में 50 और अब बस 25 रुपये ही देते हैं?
साहब - पहले मैं कुंवारा था, फिर मेरी शादी हो गई और अब एक बच्चा भी हो गया है.
भिखारी - वाह साहब वाह! आप अपने पूरे परिवार को मेरे पैसों से ऐश करा रहे हो.

मेरा एक पड़ोसी है, जिनका नाम है ‘भगवान’ और उनकी बेटी का नाम है भक्ति, मम्मी बोलती हैं कि, ‘बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर’ अब मम्मी को कैसे समझाऊं की भक्ति में तो मन लगाता हूं... पर भगवान नहीं मान रहे.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.