20 May 2024

मेमोरी डिलीट होने के बाद भी जब आदमी को याद रहा पत्नी का नाम

एक दिन भगवान ने एक आदमी की मेमोरी डिलीट कर दी.
फिर उससे पूछा क्या तुम्हें कुछ याद है?
आदमी ने अपनी पत्नी का नाम बता दिया...
भगवान हंसकर बोले – “पूरा सिस्टम फॉर्मेट कर दिया पर वायरस फिर भी रह गया…!”

एक बच्चे ने अपनी मां से कहा-मां में इतना बड़ा कब हो जाऊंगा कि आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकूं?
मां ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया- बेटा… इतना बड़ा तो तेरा बाप भी नहीं हुआ आजतक!

शराबी:- अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो मैं देश की तकदीर बदल देता
शराबी की पत्नी:- अरे, पहले अपना पाजामा तो बदल लो...सुबह से मेरी सलवार पहनकर घूम रहा है!

लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुंचा,
खुशी के मारे उछलने लगा
दोस्त – क्या हुआ इतना खुश कैसे है?
लड़का – आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की……
दोस्त – वाह भाई क्या बात हुई?
लड़का –मैं बैठा था, लड़की बोली उठो ये लेडीज़ सीट है.

बैंक के बाहर भीड़ लगी थी,
एक आदमी बार-बार आगे जाने की कोशिश करता लेकिन लोग उसे पकड़कर पीछे खींच लेते
5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद वह चिल्लाया :- ‘लगे रहो लाइन में, मैं आज बैंक ही नहीं खोलूंगा!

लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से...“मेरे पास मेरे दोस्त जैसी कार नहीं पर तुम्हें पलकों पर बैठाकर घुमाउंगा, उसके जैसा बड़ा घर नहीं पर तुम्हें दिल में रखूंगा, उसके जितने पैसे नहीं पर मजदूरी करके खिलाउंगा… उसके जितना अमीर नहीं, लेकिन सिर्फ तुम्हारा ही रहूंगा और क्या चाहिए तुम्हे?” लड़की : बस कर पगले, रुलायेगा क्या? चल अपने दोस्त का नंबर दे!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.