03 Jan 2024

पत्नी को पति के बारे में हुई ऐसी गलतफहमी, जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

बच्चा- पापा, हमारे पड़ोसी बहुत गरीब हैं.   पापा- तुम्हें कैसे पता? बच्चा- उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया और उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

टीचर - अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए तो तुम क्या करोगे?
छात्र - एक-दो घंटे देखेंगे,
अगर कोई ले जाता है, तो ठीक है.
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे.

ट्रेन में दो यात्री बात कर रहे थे....
पहला - व्हाट्सएप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है.
दूसरा - वो कैसे?
पहला - अब मुझे ही देखिए, दो स्टेशन पीछे उतरना था,
लेकिन मैं तो आगे आ गया.

एक फार्म का मालिक एक दिन सभी मुर्गियों से बोलता है-
कल से सबको दो-दो अंडे देने हैं, जो नहीं देगी उसे मैं काट डालूंगा.
अगली सुबह सब मुर्गियों ने दो-दो अंडे दिए मगर एक ने सिर्फ एक ही अंडा दिया. 
मालिक ने इसकी वजह पूछी तो वह मुर्गी बोली, “जनाब, यह भी आपके डर से दिया वरना मैं तो मुर्गा हूं.

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे? 
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है, 
पत्नी- कैसी गलतफलमी? 
पति- यही कि मैं सो रहा था.

प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया 
प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी 
भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.