एक फार्म का मालिक एक दिन सभी मुर्गियों से बोलता है-
कल से सबको दो-दो अंडे देने हैं, जो नहीं देगी उसे मैं काट डालूंगा.
अगली सुबह सब मुर्गियों ने दो-दो अंडे दिए मगर एक ने सिर्फ एक ही अंडा दिया.
मालिक ने इसकी वजह पूछी तो वह मुर्गी बोली, “जनाब, यह भी आपके डर से दिया वरना मैं तो मुर्गा हूं.