टीचर के सवालों का छोटू ने दिया ऐसा जवाब... हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप
टीचर- तुम पंछी के बारे में सब जानते हो?
छोटू- हां टीचर
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता?
छोटू- मरा हुआ पंछी.
यह सुनकर टीचर ने उसे भरी क्लास में मुर्गा बना दिया...
चिंटू- क्या तुम्हें जापानी भाषा पढ़नी आती है?पिंटू - हां एकदम, बस अंग्रेजी में लिखी होनी चाहिए.पिंटू की बात सुनकर चिंटू हैरान रह गया...
प्रेमिका- तुम्हें पता है कल मेरा बर्थडे है. मुझे क्या गिफ्ट दोगे?
प्रेमी –जो तुम चाहो मेरी जान
प्रेमिका- मुझे रिंग चाहिए.
प्रेमी- ठीक है रिंग दूंगा पर उठाना मत, मेरा बैलेंस कम है...
पति - तुम्हारे पापा को जले पर नमक छिड़कने की आदत लग गई है क्या?
पत्नी - क्यों क्या हुआ?
पति - आज फिर पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?
टीटू - स्टेशन जाने का कितना लोगे?
रिक्शावाला - 50
टीटू- 20 ले लो...
रिक्शावाला - 20 में कौन ले जाएगा?
टीटू- तुम पीछे बैठो हम ले जाएंगे...
पति (फोन पर पत्नी से) - तुम बहुत प्यारी हो.
पत्नी - थैंक्स.
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो.
पत्नी- थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो.
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं...