जब नकल करने लगा पति तो पत्नी ने ऐसे की बोलती बंद, पढ़ें वायरल जोक्स
नर्स- मुबारक हो...आपके घर बेटा पैदा हुआ है. सुरेश- गजब टेक्नोलॉजी है. नर्स- क्या ? सुरेश- पत्नी अस्पताल में और बेटा घर में पैदा हुआ है.
मैंने पूछा- हे प्रभु आप मेरी सुनते क्यों नहीं? प्रभु बोले- तेरी हरकतों की वजह से मैंने तुझे ब्लॉक कर रखा है.
एक लड़का अपनी शादी के लिए लड़की देखने गया. परिवार वाले दोनों को साथ बैठाकर बाहर चले गए. लड़की- भईया, आपकी कितनी बहनें हैं? लड़का- थोड़ी देर पहले 3 थीं अब 4 हो गई हैं.
बहुत दिनों की कड़ी मेहनत के बाद आज उसका रिप्लाय आया. बोली.. दुबारा मैसेज किया तो मुहं तोड़ दूंगी तुम्हारा.
एक आदमी ऑफिस से घर आया. तभी बेटा मार्कशीट लेकर आ गया. साइंस-39,इंग्लिश-46,मैथ्स... ये मार्क्स आए हैं, गधे. नालायक है तू. पत्नी-अरे आप सुनो तो. आदमी-तू चुप बैठ, आज बताता हूं इसे. पत्नी-अरे सुनो पहले. ये आपकी मार्कशीट है, सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी.
पत्नी-खाना खाया? पति-(मस्ती के मूड में)- खाना खाया पत्नी-तुमसे पूछ रही हूं? पति-तुमसे पूछ रही हूं? पत्नी-मेरी नकल कर रहे हो? पति-मेरी नकल कर रहे हो? पत्नी-चलो शॉपिंग. पति-.....नहीं खाया! पत्नी- उतारो नकल.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.