04 July 2024

एक्सीडेंट के बाद पत्नी ने पति से कहा कुछ ऐसा, जानकर हो जाएंगे लोटपोट

पत्नी- कहां पर हो? पति- स्कूटर से गिर गया हूं एक्सीडेंट हो गया है, हॉस्पिटल जा रहा हूं. पत्नी- ध्यान रखना, टिफिन टेढ़ा ना हो जाए, वरना दाल गिर जाएगी.

राजू पहाड़ों पर पैराशूट बेच रहा था
एक ग्राहक- अगर पैराशूट नहीं खुला तो?
राजू- तो आपके पूरे पैसे वापस.

पिताजी- बेटा, जरा मेरे जूते लाना...! 
बेटा- पिताजी, जूता एक लाना है या दोनों...? 
पिताजी- पहले तो दोनों की जरूरत थी, अब तो तू एक ही लेकर आ.

किडनैपर- तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है. मां- बात करवाना जरा उससे. किडनैपर ने बेटे को फोन दिया. मां- तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाकर कौन देगा मुझे?

एक भईया को पासपोर्ट फार्म भरने के लिए दिया प्रश्न- Enter your Name उन्होंने लिखा- Bhaiya Gajendra Tiwari प्रश्न- Provide your PAN Details भईया- 120/300 बाबा जर्दा, बनारसी पता, हल्का चूना, डबल कत्था, नवरत्न किमाम, कच्ची सुपारी, लौंग-इलायची और तनिक हरी पत्ती.

पति अचानक से पत्नी को खरी-खोटी सुनाने लगा. लोगों ने पूछा क्यों डांट रहे हो बेचारी को? पति बोला- इसने मेरी चाय में ताबीज डाला है, मुझे वश में करने के लिए. मुझे मेरी मां से दूर करना चाहती है. बीवी रोते हुए गुस्से में बोली- वो ताबीज नहीं टी बैग है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.