10 October 2024

जब पति ने कहा- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी, पत्नी ने दिया मजेदार जवाब

लड़की- तुम क्या कर रहे हो?
लड़का- मच्छर मार रहा हूं
लड़की- कितने मारे ?
लड़का- 5 मारे, 3 फिमेल ओर 2 मेल
लड़की- कैसे पता चला, मेल है या फिमेल
लड़का- 3 आईने के पास बैठे थे और 2 बियर के पास...

लड़का (लड़की से)- शादी कर ले मुझसे लड़की- क्यों? लड़का- मेरा बाप गांव का सबसे बड़ा आदमी है शादी के बाद लड़की को पता चला कि लड़के का बाप 105 साल का है!

2 बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी,
फेरों के टाइम एक बच्चा रोने लगा
मां बोली चुप हो जा नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी..

पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी
पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी ही नहीं करती
पति- बस मुझे यही साबित करना था...

शहर में रहने वाली लड़की की शादी गांव में हुई
बहू जींस पहन कर घर से बाहर जाने लगी तो
सास बोली- क्या जमाना है
बहू तुरंत बोली- दही जमा लेना मां जी, मैं शॉपिंग करके आती हूं....

चिंकी- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?
रिंकी- बिजली विभाग
चिंकी- वो कैसे?
रिंकी- हाथ लगाकर देख , पता चल जाएगा.....

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.