05 March 2025

जब पत्नी ने कहा-मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं, खुशी से क्यों उछल पड़ा पति?

पत्नी चिल्ला कर बोली- आज शाम को जल्दी घर आ जाना पति- क्यों कुछ खास है क्या? पत्नी- मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं पति- मेरा दिमाग मत खाओ, मैं बिजी हूँ, कौन-कौन आ रहा है? पत्नी- मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं पति खुश होकर- अरे डार्लिंग, तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार

पति का सवाल- पत्नी क्या है ? जवाब- पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है.

टीचर- बताओ सबसे नशीला
पदार्थ कौन सा होता है?
रमेश- किताब है सर,
खोलते ही नींद आ जाती है.

एक बार चिंटी ऑटो में बैठकर कहीं जा रही थी. थोड़ी देर बाद उसने अपना एक पैर ऑटो से बाहर निकाल लिया. ऑटो वाला बोला- मैडम, पैर अंदर कर लो. चिंटी ने जवाब दिया- तुम चुप करो, मुझे हाथी को लात मारनी है उसने कल मुझे आंख मारी थी...

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है. 
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये.
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ. 
गर्लफ्रेंड बेहोश!

टिंकू भगवान से - भगवान आपकी कृपा से मुझे रास्ते में 1000 रुपए मिल जाएं,
तो मैं पक्का आपके चरणों में 500 रुपए चढ़ा दूंगा.
कुछ दूर जाने पर लल्लू को 500 रुपए का नोट मिला.
टिंकू - प्रभु आपको इतना भी भरोसा न था जो अपना हिस्सा पहले ही काट लिया.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.